राशन वितरण में सर्वर बनी समस्या
बस्ती। विक्रमजोत विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचयतो में निः शुल्क चावल वितरण में मशीन सरवर डाउन होने से कोटेदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार गरीबो एवं असहायों को निःशुल्क खाद्यान् देने का निर्देश जारी किया गया था। कोटेदारो के सामने सबसे बड़ा संकट उसकी ई पास मशीन के सरवर डाउन होने से उत्पन्न हो गया। पुरेहेमराज ग्राम पंचायत के 281में से मात्र 62 लोगो को चावल का वितरण सर्वर फेल होने से हो पाया। जब मशीन पर अंगूठा रखाया जाता है तो सर्वर त्रुटि बताने लगता है। वही सेवरालाला ग्राम पंचायत में भी मात्र 24 लोगो को ही वितरण सम्भव हो सका । कोटेदारो का कहना है कि यदि मशीन सही से काम करे तो एक व्यक्ति को मात्र आधे मिनट में निपटा देते ।
About The Author
बस्ती। विक्रमजोत विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचयतो में निः शुल्क चावल वितरण में मशीन…