राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण से चार ग्रामपंचायतों में पेयजल आपूर्ति ठप्प, दूषित जल पीने को ग्रामीण मजबूर
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों में होने वाली शुद्ध पेय जल की आपूर्ति राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण के चलते पेयजल आपूर्ति एक माह से बंद होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल मुहैया नही हो पा रहा है।
ग्राम पंचायत छरदही में नीर निर्मल परियोजना के तहत 800 किलो लीटर के क्षमता का पानी की टंकी बनाया गया था। जिससे आप पास के सात हजार आवादी के लोगों को जला पूर्ति होनी थी। इन पांच ग्राम पंचायत छरदही, कुदरहा, जिभियांव, बैसिया कला और उजियानपुर मिलाकर 37 किलो मीटर में 1900 कनेक्शन हुआ था और पेयजल की आपूति भी होती थी। लेकिन एन एच 227 ए राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरु होने से जलापूर्ति ठप्प हो गया है। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा है । मार्ग का पटरी से सटा पाइप लाइन होने के कारण कुदरहा पेट्रोल के पास मार्ग तोड़ कर पुलिया बनाने के लिये गड्डा खोदना शुरु हो गया है। जिससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिसके चलते एक सप्ताह से पानी की सप्लाई जल निगम विभाग ने बंद करा दिया है। जिससे मार्ग निर्माण में बाधा न आये।
इस संबंध में जल निगम विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि राम जानकी मार्ग की पटरी से पाइप लाइन सटा होने के कारण चौड़ीकरण के कार्य में पाइप लाईन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति आपूर्ति बंद कर दी गयी है। जब तक मार्ग बनकर तैयार नही होगा तब तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। मार्ग बनने के बाद ही आपूर्ति शुरू हो पाएगी।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के पांच ग्राम पंचायतों में होने वाली शुद्ध पेय जल…