राम जानकी मंदिर सुअरहा के महंथ को जान से मारने की धमकी

– मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीएम व एसपी से शिकायत
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला में स्थित राम जानकी मंदिर के महंथ को जान से मारने की धमकी दी गयी है। महंथ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीएम व एसपी से की है। शिकायती पत्र में महंथ अरविन्द लाल ने लिखा है कि चरकैला निवासी राम प्रसाद अपने दो तीन साथियों के साथ 10 सितम्बर को आये और कहे कि महंथ मारने से ही मरते है। अब तुम भी अपने आप को मरा समझो।
भोयर थाना कलवारी में रह रहे महंथ अरविन्द लाल ने बताया कि उनके पिता नारायण लाल ने सुअरहा में राम जानकी मंदिर के नाम 11 विस्वा जमीन बैनामा कराकर मंदिर बनवाया और उसके आजीवन महंथ रहे। उनके मृत्यु के उपरान्त मंदिर का महंथ वह हुए जो खतौनी में दर्ज। पिता जी ने चढ़ौवा में लगभग 9 विस्वा जमीन लिखवाया जिस पर बाग है। चढ़ौवा वाली जमीन पर वे तथा उनके बच्चे जाते है चरकैला निवासी रामप्रसाद जिनकी जमीन चढ़ौवा में ही उनके बगल है हमेसा मार पीट पर उतारू हो जाते है। 10 सितम्बर को जब उक्त जमीन पर गये तो रामप्रसाद अपने साथियों के साथ आये और जान से मारने की धमकी दिये। थाने पर इस सम्बन्ध कई बार प्रार्थना पत्र दिया किन्तु अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
About The Author
– मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीएम व एसपी से शिकायत कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला…