रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य रूका, सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने आधा दर्जन स्थानों पर किसानों के साथ बैठक कर सौंपा आदेश पत्र, किसानों ने सपा नेता का किया स्वागत
कुदरहा, बस्ती। जनपद के हर्रैया एवं बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के किसानों की भूमि बिना मुआवजा दिए जबरन लोक निर्माण विभाग द्वारा राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। किसानों ने मुआवजे के लिए जगह-जगह विरोध शुरू कर दिया और सड़क निर्माण रोक दिया और इस समस्या को लेकर सपा नेता व उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह से सैकड़ों किसान और समस्या से अवगत कराएं। इसके पश्चात उन्होंने जगह-जगह किसानों के साथ बैठक कर बैठक कर रणनीति बनाई और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविन्द चौधरी को भी अवगत कराया उन्हों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रभावी कार्रवाई किये जाने हेतु आदेशित करने का आग्रह किया था। जिसे संज्ञान में लेकिन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शासन से अग्रिम आदेश तक राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने को कहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह व किसानों ने समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर संघर्ष रंग लाया। इतना ही नहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा नेता सिद्धार्थ सिंह से फोन पर मामले की जानकारी लेते हुये हर संभव सहयोग कराने का आश्वासन देते हुये कहा था कि किसानों का अहित न होने पाये और उन्हें उनके अधिकार से वंचित न किया जाय। मुआवजा उनका अधिकार है। रामजानकी मार्ग एनएच 227 ए पर बिना किसानों की भूमि अधिग्रहण किये सड़क निर्माण कराने को लेकर किसानों में आक्रोश है। जिसके बाद भी ठेकेदार द्वारा दबंगई से राम जानकी मार्ग का चौड़ी चरण चल रहा था।जिसे मंगलवार को चकिया,पिपरपाती,छरदही गांव के सैकड़ो किसानों ने एक सप्ताह से जगह निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन राम जानकी मार्ग के चौड़ी करण हेतु छावनी से 55 किमी बस्ती जिले के बॉडर रामपुर तक मार्ग के मध्य पुनरूध्दार एवं उच्चीकरण के निर्माण कार को तत्काल प्रभाव से अंतरिम रोक लगाई है। जिसको लेकर सपा नेता सिद्धार्थ सिंह दुबौलिया, बहादुरपुर व कुदरहा क्षेत्र से जा रहे 227 ए नेशनल हाइवे पर अनेक गांवों के किसानों की भूमि रामजानकी मार्ग के किनारे पड़ती है।उन किसानों से संपर्क कर डीएम द्वारा किए गए आदेश की फोटो कापी कलवारी,गायघाट,छरदही,कुदरहा,पिपरपाती,चकिया,छिबरा,डिहुकपूरा के किसानों में वितरित किया।और किसानों से कहा कि सड़क के चौडीकरण के हम विरोधी नही है। किन्तु भूमि अधिग्रहण हेतु अपरिहार्य रूप से उसकी पैमाइश करा दिया जाय। उनकी भूमि का मुआवजा सर्किल रेट के चार गुना दर से भुगतान कराया जाय और मुआवजा धनराशि के भुगतान के बाद ही भूमि पर सड़क के चौडीकरण का कार्य कराया जाय। इस मौके पर किसान रंगी लाल यादव, चंद्रहास, ओमप्रकाश यादव,सर्वजीत यादव,दुर्गेश,परमात्मा,मेवा लाल, बसंत लाल यादव, सतेंद्र सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। जनपद के हर्रैया एवं बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के किसानों की भूमि बिना…