राज्य स्तरीय टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा का किया बिंदुवार निरीक्षण

– स्वास्थ्य केंद्र को लगातार दो बार मिल चुका है कायाकल्प योजना का पुरस्कार
– तीसरी बार हुआ अंतिम दौर का निरीक्षण
– विजेता होने पर मिलेगा 2 लाख की धनराशि व प्रशस्ति पत्र
कुदरहा, बस्ती। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा पर तीन सदस्यीय जाँच टीम पहुँची और बिंदुवार गहनता से निरीक्षण किया।
मंगलवार को कायाकल्प योजना के तहत तीन सदस्यीय टीम डिविजनल क्वालिटी इन्सुरेंस कैंसेलटेंट गोरखपुरडिवीजन डॉ जसवंत मल्ल, क्वालिटी मैनेजर गोरखपुर डॉ मुकुल द्विवेदी, ए०डी० ऑफिस से जीशान स्वास्थ्यकेंद्र पर पहुचे और 250 बिन्दुओ पर बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें अभिलेख, एम्बुलेंस, सामानों का रख रखाव, भवन का सुंदरीकरण, कर्मचारियों का ड्रेस, लेबर रूम सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को देखा।साथ ही साथ पेय जल सुविध व परिसर की साफ सफाई और स्लोगन को भी देखा।
मौके पर प्रभारीचिकित्सा अधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस, डॉ आफताब रजा, जे०पी० चौधरी, हरिगोविंद द्विवेदी, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, पवन सिंह, अभिषेक पाल, इब्राहिम खान, रंजन, अनुपम, शुभम, मंजू, मिठाई, ओमप्रकाश पांडेय सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
– स्वास्थ्य केंद्र को लगातार दो बार मिल चुका है कायाकल्प योजना का पुरस्कार –…