राजकीय कृषि बीज भंडार कप्तागंज पर बीज उपलब्ध,किसान उठाये लाभ

(दिलीप कुमार की रिर्पोट कप्तानगंज बस्ती)
कप्तानगंज, बस्ती। राजकीय कृषि बीज भंडार कप्तानगंज पर गेहूं का बीज और चना का बीज उपलब्ध है। किसान आनलाइन आवेदन कर बीज को ले सकते है। प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार कप्तानगंज संजय कुमार ने बताया कि गेहूं और चना का बीज उपलब्ध है। खेती के समय बीज उपलब्ध होने से किसानों को राहत मिल रही है।
प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार कप्तानगंज संजय कुमार ने बताया कि गेहूं की किस्म एचडी 2967 ,1432 प्रति बोरी मिल रही है। गेहूं 3580 रुपया प्रति कुंतल मिल रहा है । चना की किस्म जे जी 14, 8785रुपए प्रति कुंतल मिल रहा है। बीज लेने के लिए किसानों को खतौनी, आधार कार्ड, पासबुक की फोटो कॉपी देना आवश्यक है ।
गेहूं की बीज पर 50% सब्सिडी है । सब्सिडी किसान के खाते में वापस आएगी । चने के बीज पर 50% की सब्सिडी है । सब्सिडी किसान के खाते में वापस आएगी । सरसों और मसूर का बीज खत्म हो चुका है। किसान गेहूं और चना का बीज लेने के लिए चाहे स्वयं आवेदन कर सकते हैI समस्त डॉक्यूमेंट राजकीय कृषि बीज भंडार पर जमा करके बीज प्राप्त कर सकते हैं। विकास क्षेत्र के किसान बीज का लाभ उठा सकते है। वहीं किसानों ने बताया कि केन्द्र पर बीज उपलब्ध होने से काफी राहत मिल रही है। बीज लेने के लिए निजी दुकानों पर नही जाना पड़ रहा है।
About The Author
(दिलीप कुमार की रिर्पोट कप्तानगंज बस्ती) कप्तानगंज, बस्ती। राजकीय कृषि बीज भंडार कप्तानगंज पर गेहूं…