रविवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे

Google News
रविवार को जाने क्या कहते है आपके सितारे

. ।। ? ।।
?? *सुप्रभातम्* ??
?««« *आज का पञ्चांग* »»»?
कलियुगाब्द…………………….5122
विक्रम संवत्……………………2077
शक संवत्………………………1942
मास…………………………..कार्तिक
पक्ष………………………………कृष्ण
तिथी…………………………..सप्तमी
प्रातः 07.28 पर्यंत पश्चात अष्टमी
रवि………………………..दक्षिणायन
सूर्योदय………..प्रातः 06.35.55 पर
सूर्यास्त………..संध्या 05.45.38 पर
सूर्य राशि………………………..तुला
चन्द्र राशि……………………….कर्क
गुरु राशि…………………………धनु
नक्षत्र……………………………पुष्य
प्रातः 08.40 पर्यंत पश्चात अश्लेशा
योग……………………………शुक्ल
रात्रि 03.31 पर्यंत पश्चात ब्रह्मा
करण…………………………….बव
प्रातः 07.28 पर्यंत पश्चात बालव
ऋतु……………………………..शरद
दिन…………………………..रविवार

?? *आंग्ल मतानुसार :-*
08 नवम्बर सन 2020 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक………………………4
? शुभ रंग…………………….लाल

⚜ *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.48 से 12.32 तक ।

?‍? *राहुकाल :-*
संध्या 04.18 से 05.41 तक ।

? *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*तुला*
04:59:35 07:19:24
*वृश्चिक*
07:19:24 09:38:24
*धनु*
09:38:24 11:42:45
*मकर*
11:42:45 13:25:22
*कुम्भ*
13:25:22 14:53:04
*मीन*
14:53:04 16:18:15
*मेष*
16:18:15 17:53:43
*वृषभ*
17:53:43 19:49:33
*मिथुन*
19:49:33 22:04:32
*कर्क*
22:04:32 24:25:14
*सिंह*
24:25:14 26:42:54
*कन्या*
26:42:54 28:59:35

? *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें ।

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 08.01 से 09.24 तक चंचल
प्रात: 09.24 से 10.46 तक लाभ
प्रात: 10.46 से 12.09 तक अमृत
दोप. 01.32 से 02.55 तक शुभ
सायं 05.40 से 07.17 तक शुभ
संध्या 07.17 से 08.55 तक अमृत
रात्रि 08.55 से 10.32 तक चंचल ।

? *आज का मंत्रः*
॥ ॐ हिरण्यगर्भाय नम:॥

 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
सत्यं तपो ज्ञानमहिंसता च विद्वत्प्रणामं च सुशीलता च ।
एतानि यो धारयति स विद्वान् न केवलं यः पठते स विद्वान् ॥
अर्थात :
सत्य, तप, ज्ञान, अहिंसा, विद्वानों को प्रणाम, (और) सुशीलता – इन गुणों को जो धारण करता है, वह विद्वान और नहीं कि जो केवल अभ्यास करता है वह ।

? *आरोग्यं सलाह :-*
*जैतून की पत्तियां के औषधीय अनुप्रयोग :-*

*2. प्रतिरोधक क्षमता -*
मौसम में बदलाव होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और कई तरह की बीमारियां हमें घेर लेती है। इम्यूनिटी सिस्टम ऐसा तंत्र होता है, जो बैक्टीरिया, वायरस और माइक्रोब्स को शरीर से दूर रखता है। यह किसी भी तरह की बीमारियों से लड़ने के लिए एक चट्टान के रूप में खड़ा रहता है। इम्यूनिटी सिस्टम या रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए वैसे तो कई आहार है लेकिन यदि आप जैतून की सूखी पत्ति यों को पानी में उबालकर पीते हैं तो उससे भी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होगा।

⚜ *आज का राशिफल :-*

? *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें । समय आशा और निराशा के बीच गुजरने वाला है । वाणी में संयम बरतें । बजट बिगड़ने की संभावना है । आर्थिक परेशानियों से मन व्याकुल रहेगा । दूसरों से अपने कार्य में अपेक्षा ना करें । तनाव से बचने के लिए कार्यों को समय पर पूर्ण करने की कोशिश करें ।

? *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
भाग्य अनुकूल है अतः निवेश शुभ रहेगा । समय का लाभ लें । कार्यों में भातृ पक्ष का सहयोग प्राप्त होगा । प्रसन्नता का वातावरण बनेगा । व्यापार व्यवसाय में लाभ हो सकता है । व्यापारी की यात्राएं अनुकूल परिणाम देंगी । बकाया राशि की वसूली हो सकती है । नौकरी में अधिकारियों की प्रसन्नता प्राप्त हो सकती है ।

?? *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा । समाज में सम्मान प्राप्त होगा । धर्म-कर्म में आस्था में अभिवृद्धि होगी । सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलेगी । अर्थ एवं कार्य प्रणाली सुधारने की योजना बन सकती है । धन प्राप्ति सुगमता से होगी । धन प्राप्ति के लिए स्थिति अनुकूल है ।

? *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है । अति व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा । स्वास्थ्य गत सावधानी अत्यावश्यक है । कचहरी से संबंधित कार्यों में गति आएगी । व्यापारी वर्ग के लिए लाभ की वृद्धि के संकेत प्राप्त होते हैं । धन प्राप्ति सुगमता से होगी।

? *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
सेहत पर ध्यान देवें एवं वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही ना करें । स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा परंतु कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है । कारोबार से लाभ में वृद्धि हो सकती है परंतु निवेश करने में व्याकुलता ना बरतें । वाणी पर नियंत्रण की आवश्यकता रहेगी एवं दुष्ट जनों से परेशानी हो सकती है ।

??‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
निवेश लाभप्रद हो सकता है परंतु विवादों से बचकर रहना पड़ेगा । कार्यालयीन सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा । कचहरी एवं शासकीय कार्यों में अनुकूलता बनेगी । व्यापार-व्यवसाय मन अनुकूल गति से कार्य करेंगे । लाभ के अवसर भी हाथ आएंगे । दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होगा ।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
भूमि की खरीद-फरोख्त की योजना बन सकती है परंतु जल्दबाजी में कोई कार्य न करें । प्रसन्नता का वातावरण बनेगा एवं निवेश से धन अर्जन होगा । व्यापार व्यवसाय के लिए शुभ समय है । नौकरी में अधिकारियों की प्रसन्नता प्राप्त हो सकती है । विद्यार्थी वर्ग के लिए शुभ समय है ।

? *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
विद्यार्थी वर्ग अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करेगा । किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । धन प्राप्ति सुगम होगी । घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी । आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा । स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा ।

? *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
कारोबार में लाभ होगा । मन में संवेदनशीलता बनी रहेगी । दु:खद समाचार मिल सकता है । नौकरी में कार्यभार रहेगा । कीमती वस्तुएं संभालकर रखें । बेवजह तनाव व चिंता रहेंगे । मामूली बात पर विवाद हो सकता है । विवाद से दूर रहें । पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बन सकती है ।

? *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
निवेश शुभ फल देगा । जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । प्रयास सफल रहेंगे । काफी समय से लंबित कार्य पूर्ण होने के योग हैं । पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा । सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा किसी वरिष्ठ व्यक्ति से प्राप्त होगी । आय में वृद्धि होगी । जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे ।

? *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि तथा समस्या में कमी करेगा । व्यापार ठीक चलेगा । पुराने संगी-साथी तथा रिश्तेदारों से मुलाका‍त होगी । किसी लंबी यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है । उत्तेजना पर नियंत्रण रखें । उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी । आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी ।

? *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है । दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें । प्रमाद से बचें । बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे । नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा । भाग्य का साथ मिलेगा । व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा । निवेश शुभ फल देगा ।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। ? *शुभम भवतु* ? ।।

???? *भारत माता की जय* ??

Tags:

About The Author

. ।। ? ।। ?? *सुप्रभातम्* ?? ?««« *आज का पञ्चांग* »»»? कलियुगाब्द…………………….5122 विक्रम संवत्……………………2077…

Related Posts

Latest News

Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर Ojha Alignment Center Basti UP || कार के टायर्स को कब कराएं व्हील एलाइनमेंट और रखें सेफ, आएं ओझा एलाइनमेंट सेंटर
Ojha Alignment Center Basti UP || आपके कार के टायर्स का पूरी तरह से ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी...
HDFC Kishor Mudra Loan 2024 || अब घर बैठे पाए 10 लाख तक का लोन || HDFC बैंक की यह योजना है सबसे बेहतर
Vande Bharat Train|| Bhartiya Railway || अब सफर को और आरामदायक बनाएगा रेलवे का यह नया अपडेट, आप भी जानें
Cibil Score Kaise Badhaye: पर्सनल लोन Personal Loan के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी?
UP Weather: UP के इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम, झमाझम बारिश, आंधी तूफान व ओले का भी अलर्ट
Vivo Phone का नया धमाका, अब आ रहा दमदार फीचर्स के साथ Vivo Y38 5G स्मार्टफोन
Shikshamitra News: यहां बीएसए नें शिक्षामित्र की सेवा सामाप्ति का दिया निर्देश, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान