रमना तौफीर गौ आश्रय में भरा पानी, बेजुवान परेशान

दुबौलिया बस्ती। जिले के बृहद गोशाला रमनातौफीर में बरसात के कारण जल जमाव हो गया है। जिससे पशुओं को काफी दिक्कते हो रही है।पशु चिकित्सा अधिकारी खिलाड़ी शंकर चौधरी ने बताया इस गौशाला का कार्यभार ग्राम पंचायत और पशु अस्पताल के अधिकारियों द्वारा देखी जा रही है गांव आश्रय स्थल पर पानी भरे जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है।
दुबौलिया के रमना तौफीर में गोआश्रय स्थल एक करोड़ बीस लाख रुपये की लागत से बना है लेकिन यहां पशुओं के रहने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। 200 पशुओं की क्षमता वाले इस गौ आश्रय स्थल पर 160 गोवंशी रह रहे हैं। जिनके खाने के लिए भूसा और दाना पर्याप्त है लेकिन पशु सेड चारों तरफ से पानी से घिरा है उसी में पशु रहते हैं मल मूत्र त्याग करते हैं और उसी में खड़े होकर चारा खाते हैं।
इस सम्बन्ध में पशु चिकित्सा अधिकारी चिलमा खिलाड़ी शंकर चौधरी ने बताया इस गौशाला का कार्यभार ग्राम पंचायत और पशु अस्पताल के अधिकारियों द्वारा देखी जा रही है गांव आश्रय स्थल पर पानी भरे जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। जिले के बृहद गोशाला रमनातौफीर में बरसात के कारण जल जमाव हो…