रमजान पाक पर चौकी इंचार्ज कुदरहा ने मस्जिद पर नमाज न अदा करने की किया अपील
कुदरहा,बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी कुदरहा के चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जा कर रमजान पाक के अवसर पर लोगों को जागरूक किया और घर में रह कर नमाज अदा करने की अपील की।
शुक्रवार को चौकी इंचार्ज योगेंद्र नाथ ने मय टीम के साथ क्षेत्र के डिहुकपूरा उर्फ शुकुलपुरा,जिभियांव,चकिया सहित तमाम गांवों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर कहा कि रमजान माह के पर नमाज घर पर ही पढ़ें और भीड़ न लगाएं। अफवाहों से बचें, अनावश्यक बाहर ना निकले। जरूरी कार्य पड़ने पर ही बाहर निकले। यदि निकले भी तो मॉस्क का प्रयोग जरुर करें। इस दौरान उन्होंने मौलाना से भी बात किया और कहा कि आप लोग लाउडिस पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें और घर में नवाज अदा करने की अपील करे। यदि कहीं पर कोई समस्या होती है तो तत्काल अवगत कराये।
About The Author
कुदरहा,बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी कुदरहा के चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र के विभिन्न…