रघऊपुर गांव में चल रहे मनरेगा के कार्यो का ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया निरीक्षण, रोजगार सेवक को दी हिदायत

कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघऊपुर में चल रहे मनरेगा के कार्यों का ग्राम पंचायत अधिकारी ने निरीक्षण किया जिसमें रोजगार सेवक को हिदायत दी की मास्क व गमछा लगाने के बाद ही मजदूरों को कार्य पर लगाया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
गुरुवार को ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल कुमार ग्राम पंचायत रघऊपुर में चल रहे नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां कुछ मजदूर बिना मास्क व गमछा बांधे कार्य करते दिखे। जिस पर रोजगार सेवक सचिन कुमार को जमकर फटकार लगाई और उन्होंने कहां की सभी मजदूरों को मास्को व गमछा बांधना नितांत आवश्यक है। साथ ही साथ सामाजिक दूरी बनाना भी जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और मजदूरों के पीने के लिये पानी की व्यवस्था कराई जाय। वही ग्राम प्रधान राम शंकर से उन्होंने कहा कि बचे हुए मजदूरों को मास्क मुहैया कराया जाए। जिस पर ग्राम प्रधान ने मास्क मगां कर शेष मजदूरों को मास्क मुहैया करा दिया गया है। यदि किसी को नहीं मिला है तो उहें भी मुहैया करा दिया जायेगा। प्रत्येक काम पर पीने का पानी व सैनीटाइजर की व्यवस्था करा दी गयी हैै।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघऊपुर में चल रहे मनरेगा के कार्यों…