यूपी से बाहर रहने वाले बस्ती के लोगों के लिए यह है बड़ी खबर, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने किया ट्वीट

बस्ती। बस्ती जिले के निवासी जो लोग प्रदेश के बाहर रह रहे हैं उनके लिए बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बस्ती जिले के लिए नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि सुखबीर सिंह को बस्ती का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका फोन नंबर 7704801818 है जहां लोग अपना डीटेल नोट करा सकते हैं।
बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने ट्विटर पर लिखा है- ‘माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बस्ती ज़िले के जो लोग बाहर रह रहे है उनके समस्या के समाधान के लिए श्री शुखबीर सिंह को बस्ती का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आप लोग श्री सिंह के फ़ोन नम्बर 7704801818 पर फ़ोन करके अपना पूरा डीटेल नोट करवा सकते है।’
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर बस्ती ज़िले के जो लोग बाहर रह रहे है उनके समस्या के समाधान के लिए श्री शुखबीर सिंह को बस्ती का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।आप लोग श्री सिंह के फ़ोन नम्बर 7704801818 पर फ़ोन करके अपना पूरा डीटेल नोट करवा सकते है । pic.twitter.com/EGiILlKA5c
— Harish Dwivedi (@HarishD_BJP) April 26, 2020
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले के निवासी जो लोग प्रदेश के बाहर रह रहे हैं उनके लिए…