कप्तानगंज क्षेत्र में युवक ने प्रेमिका से न मिल पाने को लेकर किया ये काम आप भी दंग रह जायेगे

कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज थाने के गांव में एक युवक ने प्रेमिका को पाने के चलते अपने दाहिने हाथ में चाकू मार लिया।जिसे परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सीएससी कप्तानगंज ले गए जहा उपचार चल रहा है।हालांकि युवक के परिजनों ने हरैया इलाके की एक युवती के परिजनों पर आरोप लगाया है।
घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। श्रवण अपनी प्रेमिका के साथ ही रहने के लिए जिद पर अड़ा था। वुधवार की देर रात श्रवण ने दहिने हाथ में चाकू मार लिया हालत बिगड़ती देख परिजन उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गए जहां उपचार शुरू हुआ। सूचना पर कप्तानगंज पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
मामले में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव ने बताया कि युवक किसी युवती के चलते चाकू मार लिया है स्थित सामान्य है जांच पड़ताल की जा रही है।
About The Author
कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज थाने के गांव में एक युवक ने प्रेमिका को पाने के चलते…