याद किए गये पं दीन दयाल उपाध्याय
![याद किए गये पं दीन दयाल उपाध्याय](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-09/img-20200925-wa0291.jpg)
दुबाैलिया बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठन करता अजात शत्रु पं दीन दयाल उपाध्याय की १०२ वीं पुण्यतिथि पर भाजपा के विशेषरगंज मण्डल अध्यक्ष दिनेश धर द्विवेदी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक क्षेत्र के बरसांव गांव में हुई । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पं० दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृत्यों पर प्रकाश डाला । पूर्व मण्डल अध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रहरि ने पंडित जी के विचारों को बताते हुए कहा कि उनका मानना था कि राष्ट्र का स्मरण कर कार्य किया जायेगा तो सबका मूल्य बढ़ेगा । राष्ट्र को छोड़ा तो सब शून्य जैसा ही है । राष्ट्र का विचार लेकर आगे बढ़े तो एक और एक मिलकर दो नहीं ग्यारह होंगे । इस अवसर पर श्री राम सिंह , सेक्टर संयोजक, संतोष सिंह, सेक्टर अध्यक्ष, विनोद यादव, दिनेश द्विवेदी, चतुर्गुन राजभर, मण्डल प्रभारी, भगवान बख्स सिंह,सेक्टर अध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह सहित तमाम कार्यकर्त्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
About The Author
दुबाैलिया बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठन करता अजात शत्रु पं दीन…