बस्ती में यातायात जागरूकता हेलमेट रैली 20 नवम्बर को

बस्ती। अपने जीवन के सुरक्षा का दायित्व हमारा स्वयं का है। आज के दौर में बढ़ते यातायात और सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हेलमेट की उपयोगिता अत्यंत आवश्यक हो गई है। हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हमें आगे आकर यातायात के नियमों का पालन करना और कराना चाहिए।
एस पी व्हीलर्स (जॉन डियर ट्रैक्टर) बड़ेबन बस्ती और एस पी आटोव्हील्स (टाटा मोटर्स) कटया (गोटवा) – बस्ती के द्वारा यातायात पुलिस बस्ती के सहयोग व जागरूक सामाजिक लोगों की भागीदारी के साथ आगामी 20 नवम्बर को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे हेलमेट जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है।
आयोजक मण्डल ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राजकीय इंटर कालेज से बड़ेबन जॉन डियर ट्रैक्टर शोरूम तक सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट जागरूकता रैली में सभी लोग हेलमेट पहनकर आयें और लोगों को जागरूक करने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।
About The Author
बस्ती। अपने जीवन के सुरक्षा का दायित्व हमारा स्वयं का है। आज के दौर में…