मॉडल मिनी स्टेडियम बिहरा का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की योजना खेलो इंडिया के तहत बना है स्टेडियम
युवाओं को मिला खेल मैदान का सौगात
कप्तानगंज,बस्ती।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की योजना खेलो इंडिया के तहत कप्तानगंज विकास खंड के बिहरा ग्राम पंचायत में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा किया गया। स्टेडियम के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलने से प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्टेडियम में वालीबाल,टेनिस,खो-खो, कबड्डी,योगा,बैडमिंटन, फुटबॉल,लांग जंप तथा दौड़ सहित अन्य खेल आसानी से आयोजित हो सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज द्वारा इस स्टेडियम के निर्माण को चुनौती के तौर पर लिया गया जो पूरे जनपद में सबसे बेहतरीन स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है।
कार्यक्रम को जिला युवा कल्याण अधिकारी इंद्रजीत मौर्य,उप जिला अधिकारी नंदकिशोर कलाल,खंड विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहरा में स्टेडियम का लोकापर्ण होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान व सेक्रेट्ररी का कार्य सराहनीय होने से प्रशंशा की गई।
इस मौके पर सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार, जितेंद्र यादव,रामकोमल सिंह शिवपूजन वर्मा,सुनील सिंह,पूर्व प्रधान केशवराम यादव सहित भारी संख्या में तमाम लोग उपस्थित रहे।
ड्रीम प्रोजेक्ट है बिहरा का मिनी स्टेडियम
कप्तानगंज बस्ती, कप्तानगंज इलाके के युवाओं को मिनी स्टेडियम का सपना का सपना जिलाधिकारी ने लोकापर्ण कर पूरा किया। कप्तानगंज विकास खंड का ड्रीम प्रोजेक्ट मानकर कोई कमियां ना रह जाए उसे अंतिम रूप दिया गया।
मिनी स्टेडियम जिले ही नहीं पड़ोस के जनपदों में बन रहे खेल मैदान मे रोल मॉडल साबित होगा।जिसका लाभ इलाके के हजारों युवाओं को मिलेगा जिससे निकल कर सेना सहित अन्य विभागों में कामयाबी हासिल कर सकेगेI
शासन की ओर से ग्रामीण अंचल में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य जनपद के प्रत्येक विकासखंड में 2 ग्राम पंचायतों का चयन खेल मैदान के रूप में हुआ था। जिसमें कप्तानगंज का बिहरा ग्राम पंचायत भी शामिल था। उच्चाधिकारियों की देखरेख में चयनित ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण शुरू हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी व सचिव शेषराम दिवाकर के पहल पर राजस्व विभाग की ओर से औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहार बाजार के बगल 14 बीघे से अधिक सरकारी जमीन का चिन्हांकन खेल मैदान के लिए हुआ था।
प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट/प्रभारी खंड विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह की देखरेख में खेल मैदान बनने की तैयारी शुरू हुई। जिसे जिम्मेदार कप्तानगंज विकास खण्ड का ड्रीम प्रोजेक्ट मानकर चल रहे थे। तकरीबन 18 से 20 लाख रुपए लागत से बनकर तैयार होने के बाद लोकापर्ण हुआI
About The Author
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की योजना खेलो इंडिया के तहत बना है स्टेडियम…