मेडिकल स्टोर के संचालक ईश्वरचन्द्र चौधरी (गच्चू) के मौत पर लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र चिलमा बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक की ईश्वर चन्द्र चौधरी (गच्चू) की मौत की खबर से हर कोई स्तम्भ रहा है। बाजार के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गच्चू चौधरी बहुत ही सरल स्वभाव के थे। उनके मौत से हर कोई दुःखी है।
चिलमा बाजार निवासी ईश्वर चन्द्र चौधरी (गच्चू) बाजार में मेडिकल स्ट्रोर चलाते थे। बाजार के लोगों की सेवा करते थे। उनके मौत पर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र चौधरी, व्यापार मंडल के विष्णु स्वर्णकार, सोनू पांडेय, विश्वनाथ अग्रहरि, मन्नू सिंह, दिनेश पांडेय, जगनरायन मौर्य, आज्ञाराम चौधरी, राधेरमण यादव, बृजेश सिंह सहित लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बधाया। लोगों ने बताया ऐसे लोगों से असमय चले जाने से लोग दुःखी है। भगवान आत्मा को शांति प्रदान करे। शुक्रवार की शाम को सरयू नदी के अयोध्या घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र चिलमा बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक की ईश्वर चन्द्र…