मुसीबत में बिना मानदेय के राष्ट्र हित में सेवा को तैयार हैं होम्योपैथ चिकित्सक: डॉ.दीपक सिंह
◆होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ राष्ट्रीय सचिव नें राज्यमंत्री को सौंपा पत्र
◆मुसीबत में बिना मानदेय के राष्ट्र हित में सेवा को तैयार हैं होम्योपैथ चिकित्सक: डॉ.दीपक सिंह
कलवारी, बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बस्ती जिले के 30 से अधिक निजी होम्योपैथ चिकित्सकों सहित प्रदेश के एक हजार से अधिक होम्योपैथ चिकित्सकों ने स्वयंसेवक की तरह इस महामारी से लड़ने हेतु सरकार का सहयोग करने की इच्छा जताई है। इस सन्दर्भ मे होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के राष्ट्रीय सचिव एवं आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह नें महासंघ की तरफ से यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं उ.प्र. होम्योपैथी मेडीसिन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह को उनके लखनऊ स्थित निजी आवास पर एक पत्र सौंपा।
पत्र के माध्यम से डॉ. दीपक सिंह नें कहा है कि उ.प्र. होम्योपैथी मेडीसिन बोर्ड में 45 हजार से अधिक पंजीकृत होम्योपैथ चिकित्सक है कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिलों से 20 से 30 युवा होम्योपैथ चिकित्सको ने महासंघ के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया है कि वो एक स्वयंसेवी की तरह कोरोना महामारी में सरकार का सहयोग करना चाहते है। तत्पश्चात होम्योपैथी महासंघ द्वारा इसे संज्ञान लेते हुए सरकार को अवगत कराया गया। पत्र में यह भी कहा गया है कि सरकार यदि जरूरी दिशा निर्देश जारी करती है तो महासंघ द्वारा दो चरणों मे एक हजार होम्योपैथी चिकित्सकों की सूची उ.प्र. सरकार को सौंप दी जाएगी।
महासंघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ.दीपक सिंह नें कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में होम्योपैथ चिकित्सक बिना किसी मानदेय के सरकार का सहयोग करके राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए सेवा को तैयार हैं।
About The Author
◆होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ राष्ट्रीय सचिव नें राज्यमंत्री को सौंपा पत्र ◆मुसीबत में बिना मानदेय…