मुख्य विकास अधिकारी बेसहारा पशुओं की वर्षात में हकीकत जानने के लिए आश्रय स्थल शिवपुर पहुंची तो ब्लाक कर्मचारियों में मचा हड़कंप

कुदरहा, बस्ती। बरसात में बेसहारा पशुओं के व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए अचानक मुख्य विकास अधिकारी कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर में बने अस्थाई गो आश्रय स्थल पर पहुंची तो ब्लाक कर्मियों में हडकम्प मच गया। आश्रय स्थल पर निर्माणाधीन बायोगैस प्लांट व पशुओं की व्यवस्था का गहनता से निरीक्षण की। जिसमें बायोगैस प्लांट को शीघ्र तैयार करने का निर्देश दी।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी सरनी कौर ब्रोका ने वर्षात में ही शिवपुर में बने आश्रय स्थल पर पहुंची तो यहां कुल 17 बेसहारा पशु और 15 कुंतल भूसा गोदाम में मौजूद मिला। वहीं बगल में निर्माणाधीन बायोगैस प्लांट की भी गहनता से निरीक्षण की। निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र कार्य पूर्ण कराकर चालू कराने की निर्देश दी। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक से कहीं की निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए जल्द से जल्द बायोगैस प्लांट को शुरू कराया जाए। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण निर्माण कार्य बंद हो गया था शीघ्र ही चालू हो जाएग।
मौके पर एडीओ पंचायत धन प्रकाश शुक्ल, ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार, सत्य राम चौधरी, प्रधान रामप्रकाश सिंह, अजीत सिंह व दीपक मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। बरसात में बेसहारा पशुओं के व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए अचानक मुख्य…