मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दुबौलिया ब्लॉक के पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का किए शिलान्यास एवं लोकापर्ण

दुबाैलिया, बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दुबौलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे 35 पंचायत भवन का लोकापर्ण एवं 63 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया सकता है और सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सोमवार को दुबौलिया ब्लॉक में पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, वित्त आयोग व स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत भवन व सामुदायिक शौचलयों का लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडेय, इंद्रपाल सिंह ,उपायुक्त श्रम रोजगार/ खंड विकास अधिकारी दुबौलिया, संदीप कुमार, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत , राजेश सिह,अनिल सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ दुबौलिया, प्रधान गोविंद पारा ,अनिल सिंह प्रधान प्रतिनिधि कटरिया ,महिला ग्राम प्रधान बसंतपुर एवं अन्य ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण ,ग्राम रोजगार सेवक ,सफाई कर्मचारी ,ग्राम पंचायत अधिकारी ,ग्राम विकास अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहेl
About The Author
दुबाैलिया, बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दुबौलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायतों…