मुईली ग्राम पंचायत की बैठक में सरस्वती समूह का कोटेदार के लिए हुआ चयन

हर्रैया, बस्ती। हर्रैया विकास खंड के मुईली ग्राम पंचायत में उचित दर कोटे की दुकान के सर्वसम्मति से सरस्वती समूह का चयन किया गया। मुईली ग्राम पंचायत में महीनों से ग्राम सभा का कोटा निरस्त कर दिया गया था और ग्रामीणों की सुविधा के लिए बगल के ग्राम पंचायत में अटैच कर दिया गया था। मुईली ग्राम पंचायत में कोटे के लिए शासनादेश के अनुसार चयन करना था जहां कई बार प्रधान और ब्लॉक कर्मियों द्वारा इसके लिए बैठक कराई गई लेकिन विवाद की वजह से अभी तक किसी का चयन नहीं हो पाया था।
पैकोलिया पुलिस और बैठक में प्रधान राजेंद्र प्रसाद सचिव दयानंद वर्मा सहायक विकास अधिकारी आई एस बी माधुरी एन आर एल एम (NRL M)डी अतुल कुमार गोस्वामी ने खुली बैठक में स्वयं सहायता समू मां अंबे सरस्वती समूह,गणेश सरस्वती समूह, पार्वती समूह , सरस्वती समूह इन चार समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। जिसमे पार्वती समूह मुसही और सरस्वती समूह मुईली ने अपनी दावेदारी पेश की। सरस्वती समूह मुईली को पात्रता के आधार पर चयन किया गया।
इस मौके पर पैकोलिया थाने से एएसआई विंध्याचल और कई पुलिस मौजूद रहे।
About The Author
हर्रैया, बस्ती। हर्रैया विकास खंड के मुईली ग्राम पंचायत में उचित दर कोटे की दुकान…