कलवारी क्षेत्र में शिक्षा मित्र की पत्नी बीना यादव नें फर्नीचर उद्योग स्थापित कर 80 लोगों को दी रोजगार
– महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी बीना यादव
– बहादुरपुर ब्लॉक के माझा खुर्द निवासी बीना यादव बनी मिशाल
कलवारी, बस्ती। जिले के बहादुरपुर विकास खण्ड के माझा खुर्द गांव निवासी बीना यादव ने महिलाओं के विकास का नया नजरिया समाज के सामने पेश की है। छोटे से उद्योग को अपने प्रयास से आगे बढ़ाया। सरकारी योजना ने उसे परवान चढ़ाया तो उनके फर्नीचर उद्योग ने क्षेत्रीय कारीगरों व मजदूरों को स्थानीय स्तर पर ही काम दे दिया।
बहादुरपुर ब्लॉक के शिक्षामित्र अशोक यादव की पत्नी बीना यादव का छोटे स्तर पर फर्नीचर का काम था। कुर्सी-मेज बनाने के काम को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र बस्ती का साथ मिला। सरकार की मदद से फर्नीचर उद्योग को परवान चढ़ाया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 50 लाख का लोन 2018 में लिया। अब कुर्सी-मेज से आगे बढ़ते हुए सोफा, बेड़ से लेकर सजावटी वुडक्राफ्ट के सामान बनने लगे। स्थानीय स्तर से लेकर बाहर तक बाजार में माल की आपूर्ति होने लगी है। अब उनका उद्योग तेजी से चल रहा है। यही कारण है कि कुछ कारीगर व मजदूर के सहारे काम शुरू करने वाली बीना यादव 80 लोगों को रोजगार दिया। इसमें कुशल कारीगर से लेकर मजदूर शामिल हैं। इन्हें 10 से 11 हजार रुपए वेतन देती हैं। अब उनकी आय 70 से 80 हजार रुपए आय हो रही है।
बीना का कहना है कि ऋण लेने के बाद शुरुआती दौर में डर लग रहा था। पहले दस वर्करों के साथ काम शुरू किया था। अब मेरे जीवन में बहुत बदलाव आ गया है। सरकार के इस योजना से जीवन बदल गया है।
महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी बीना यादव
माझा ख़ुर्द निवासी बीना यादव फर्नीचर उद्योग स्थापित करके महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। सरयू नदी के बंधे पर बसी बीना यादव ने कुछ करने की इच्छा मन में ठानी और व्यवसाय शुरु किया। धीरे -धीरे व्यवसाय बढ़ता गया। अब बीना यादव लगभग 80 लोगों को रोजगार देकर लोगों के प्रेरणा के लिए मिशाल बन गई हैं। फर्नीचर उद्योग में कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि हम लोग रोजगार के लिए बाहर भागना पड़ता था अब गांव में रोजगार मिलने से हम लोग काफी खुश है।
About The Author
– महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी बीना यादव – बहादुरपुर ब्लॉक के माझा खुर्द…