मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए दिया प्रशिक्षण

भटपुरवा इंटर कालेज में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन
दुबौलिया बस्ती। राम दास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कालेज भटपुरवा चिलमा बाजार में छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को प्रशिक्षक संजय यादव ने प्रशिक्षण दिया। जिससे छात्राएं विषम परिस्थियों में बचाव कर सकती है।
विद्यालय में प्रशिक्षक संजय यादव ने छात्राओं को आत्मरक्षा करने के लिए तमाम प्रकार के प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया। उन्होने ने छात्राओं से रिहर्सल करवाकर विभिन्न परिस्थितियों में बचाव के उपाय बताए। प्रशिक्षक संजय यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए बहुत उपयोगी है।
प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से छात्राओं को काफी लाभ मिल सकेगा। श्री वर्मा ने महिला मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देते कहा संकट के समय 112, 1090,102,108 नम्बरों का सहारा ले सकती है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
इसे की पढ़े
राम लीला में भगवान राम व सुग्रीव की मित्रता का मंचन कर कलाकारों ने मोहामन
दुबौलिया। दुबौलिया के हनुमान बाग चकोही में चल रही राम लीला में कलाकारों ने भगवान राम व सुग्रीव की मित्रता से लेकर लक्ष्मण जी के मूर्छित होने तक की लीला का मंचन कर लोगों का मनमोह लिया।
कलाकारों ने दिखाया कि माता सीता को रावण ने साधु का भेष बदलकर हर ले गया। माता सीता की खोज में निकले प्रभु श्रीराम व सुग्रीव की मित्रता होने के बाद हनुमान जी ने माता सीता जी का पता लगाने के लंका में पहुंचकर लंका में आग लगाकर भारी छति पहुंचाया। माता सीता जी का पता लगने के बाद भगवान श्रीराम की सेना ने लंका पर चढ़ाई कर दी। रावण अपनी सेना की हार को देखते हुए अपने प्रिय पुत्र मेघनाद को लड़ने के लिए भेज दिया। लक्ष्मण व मेघनाद के बीच जमकर युद्ध हुआ। मेघनाद ने लड़ते लड़ते हार की स्थिति में अमोघ अस्र का प्रयोग कर लक्ष्मण जी को तीर लगने से मूर्छित कर दिया। लक्ष्मण जी को बाग लगते ही श्रीराम की सेना में खलबली मच गई।
हनुमान जी लंका के राज बैद्य सुशेन का लाकर उपाय पूँछा।। राजवैद्य ने कहा कि सूर्य निकलने के पहले आ जाये तो प्राण बच सकती है। रामजी ने हनुमान जी संजीवन बूंटी लाने के लिए चल दिये।
कलाकारों ने शानदार प्रस्तुती कर लोगो का मनमोह लिया।इस मौके पर प्रधान दिलीप कुमार ,अमरजीत सिंह, मुन्न पाठक,देवचन्द्र, बृजेश सिंह, बाल गोबिनद मिश्र, प्रबंधक निवास पाठक प्रधान चकोही, संरक्षक प्रेम सागर पाठक ने आये हुए सभी दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
About The Author
भटपुरवा इंटर कालेज में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन दुबौलिया बस्ती। राम दास उदय प्रताप…