मार्ग दुर्घटना घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर खुशहालगंज पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम देवनाथ पुर गाव निवासी 65 वर्षीय राम फेर यादव को स्विफ्ट डिजायर कार ने ठोकर मार दिया था। जिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की भोर मे इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवनाथ पुर गाव निवासी राम फेर यादव सोमवार की शाम को साइकिल से दुबौलिया बाजार आ रहे थे। कि रामजानकी मार्ग खुशहालगंज पेट्रोल पंप के पास दुबौलिया से छावनी की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने साइकिल सवार राम फेर यादव को सामने से ठोकर मार दिया था। मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी कप्तानगंज ले गये । जहा पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दियाथा। मंगलवार की भोर मे राम फेर यादव की जिला अस्पताल बस्ती मे इलाज के दौरान मौत हो गई।
राम फेर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।राम फेर यादव के दो बेटे एंव तीन लड़कियां है जिनमे अभी सिर्फ एक बेटी की शादी हो पायी है। पत्नी विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
About The Author
दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर खुशहालगंज पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम…