मारपीट कर युवक को किया लहूलुहान , चार पर मुकदमा दर्ज
बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के सिटकोहर गांव के पास पहले से घात लगाए लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला बोल मारपीट कर लहूलुहान कर दिया ।बाद में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी लोगों के विरुद्ध मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है ।
थाना क्षेत्र के शरदहाशुक्ल गांव निवासी दिलीप पांडेय उर्फ बबलू पुत्र रामकरण पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार की रात वह अपने गांव से सिटकोहर स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था अभी वह दुकान से पहले एक यूकेलिप्टस के बाग के समीप पहुंचा ही था कि उसी के गाँव के पहले से घात लगा कर बैठे रतन ,सोनू ,मोनू ,संजय पुत्र रामलाल उस पर यह कहते हुए हमला बोल दिया कि आज यह बचने ना पाए।बाद में जब उसकी आंख खुली तो वह अपने आप को गौर अस्पताल में पाया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर गौर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष गौर अनिल दुबे ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है।मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।
About The Author
बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के सिटकोहर गांव के पास पहले से घात लगाए लोगों ने…