मां दीपमाला ने नहीं, ससुरालियों ने दहेज के लिये किया आइशा की हत्या, मजबूर बाप ने पुलिस उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । मां दीपमाला ने अपनी पुत्री आइशा की हत्या नहीं किया वरन ससुरालवालों ने आइशा की हत्या कर दहेज न मिलने के कारण दीपमाला की भी हत्या कर दिया। यह आरोप लगाते हुये दीपमाला के पिता ने पुलिस उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग करते हुये दोषी ससुराल वालों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराते हुये अपने पुत्री के खोज की गुहार लगाया है।
कलवारी थाना क्षेत्र के केंवचा निवासी श्याम बिहारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में श्याम बिहारी ने कहा है कि उन्होने अपनी पुत्री दीपमाला का विवाह 7 मार्च 2018 को नगर थाना क्षेत्र के प्रसादपुर निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र धर्मराज के साथ किया था। ससुराल के लोग विवाह के बाद से ही दीपमाला को दहेज के लिये प्रताड़ित करते हुये छोड़ देने की आये दिन धमकी देते थे। पुत्री आइशा के जन्म के बाद दीपमाला का उत्पीड़न और बढ गया। गत 8 जून 2020 को दहेज की मांग को लेकर उसके पति दुर्गा प्रसाद के साथ ही सभी परिवार के सदस्यों ने मिलकर उनकी लड़की दीपमाला, उसकी बेटी आईशा को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे आइशा की मौत हो गई।
दीपमाला के पिता श्याम बिहारी ने आशंका व्यक्त किया है कि उसके ससुराल वालों ने उनकी नातिन आइशा की हत्या करने के साथ ही उनकी बेटी को भी मार डाला होगा और लाश को कहीं छिपा दिया है। अपने पाप को छिपाने की नीयत से कहानी गढ दिया गया कि मां ने अपने बेटी को मार डाला जो सरासर झूठ है। उसकी ससुराल वाले बात करने को तैयार नहीं है। श्याम बिहारी के अनुसार वे नगर थाने पर गये थे किन्तु पुलिस ने उनकी बात नहीं सुना। मांग किया है कि समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने के साथ ही उनकी बेटी दीपमाला कहां, किस स्थिति में है, जिन्दा है या मार डाली गई, इसकी छानबीन कराया जाय।
About The Author
बस्ती । मां दीपमाला ने अपनी पुत्री आइशा की हत्या नहीं किया वरन ससुरालवालों ने…