माँ की ममता हुई कलंकित, बस्ती में सड़क किनारे गड्ढे में मिली दो माह की बच्ची
बस्ती। जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खझौला पुलिस चौकी अंतर्गत परसा हज्जाम गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में करीब दो माह की बच्ची मिली है। सूचना पर पहुंचे खझौला चौकी इंचार्ज योगेश कुमार सिंह बच्ची को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया।
इसे मुफलिसी का दंश कहें या बालिकाओं के प्रति अनिच्छा की दुर्भावना। कहते हैं मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है। मां अपने बच्चों के जीवन रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। किन्तु बस्ती में इस घटना से एक बार पुनः मां की ममता को कलंकित करनें वाला वाकया सामनें आया है।
शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे परसा हज्जाम निवासी रंगीलाल गन्ने की गुड़ाई करने जा रहे थे तभी पास गड्ढे में किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर तो करीब दो माह की बच्ची थी। जिसकी सूचना आसपास के लोगों के साथ स्थानीय पुलिस को दी। वहीं मुंडेरवा पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में बच्ची का उपचार करवानें के बाद चाइल्ड केयर बस्ती सौंप दिया गया।
About The Author
बस्ती। जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खझौला पुलिस चौकी अंतर्गत परसा हज्जाम गांव के…