महामारी के साथ भूख, गरीबी बडी चुनौती- सिद्धार्थ सिंह

गरीबों में बाटे खाद्यान्न, सब्जी
कलवारी, बस्ती। एक तरफ कोरोना का संकट है तो दूसरी ओर लोगों में एक दूसरे के प्रति सहयोग करने की प्रवृत्ति बढी है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में दुबौलिया विकास क्षेत्र के गरीब परिवारों में खाद्यान्न, सब्जी, मसाला सहित दैनिक जरूरतों को उपलब्ध कराया जा रहा है। सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि भारत सहित बस्ती जनपद को महामारी और भूख दो मोर्चो पर संघर्ष करना पड़ रहा है। सबको मिलकर प्रयास करना होगा कि कोई परिवार भूख से न मरने पाये।
सोमवार को अमित सिंह, नरेश कुमार, अभिषेक सिंह, बलविन्दर सिंह, गौरव सिंह, शिखर सिंह आदि ने घोसियपुर के ग्रामीणों और राहगीरो में खाद्यान्न किट वितरत किया।
About The Author
गरीबों में बाटे खाद्यान्न, सब्जीकलवारी, बस्ती। एक तरफ कोरोना का संकट है तो दूसरी ओर…