मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए एक कोआडिनेटर तथा हेल्प डेस्क स्थापना के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिए निर्देश

बस्तीIमतदाता सूची में अधिक से अधिक युवा मतदाता का नाम जोड़ने के लिए सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थाओं में मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए एक कोआडिनेटर तथा हेल्प डेस्क स्थापना के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिये है। सभी उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बीएसए को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि शिक्षण संस्थाओं की आवश्यकताओ के अनुसार उन्हें आवश्यक संख्या में फार्म उपलब्ध करा दें।
उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 17 नवम्बर को अपने तहसील मुख्यालय के किसी बड़े कालेज में कार्यक्रम आयोजित करके मतदाता रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ कराये।
उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक कालेज में एक कमरे में ‘‘वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष‘‘ स्थापित किया जाय तथा इसमें कम्प्यूटर, यूपीएस एवं इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। इसका उपयोग करके आनलाइन मतदाता पंजीकरण कराया जा सकेंगा। इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सहयोग लिया जायेंगा।
उन्होने बताया कि मतदाता बनने के लिए 17 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक फार्म भरे जा सकेंगे। 18 से 19 वर्ष की आयु के नये मतदाताओं को 25 जनवरी 2021 को मतदाता दिवस पर मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि कालेज के सभी छात्र-छात्राओं से एक प्रमाण पत्र लिया जाय, जिसमें यह उल्लिखित हो कि परिवार में 18 वर्ष की उम्र वाले सभी सदस्यों का मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गया है तथा 01-01-2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे सभी सदस्यों ने मतदाता सूची में शामिल होने के लिए फार्म भर दिया है।
उन्होने कहा है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सभी कार्यवाहिया कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकाल दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी तथा सेनेटाईजेशन की व्यवस्था के साथ पूरी की जाय।
About The Author
बस्तीIमतदाता सूची में अधिक से अधिक युवा मतदाता का नाम जोड़ने के लिए सभी…