भोजपुरी एक्टर राघव के साथ डॉ नवीन हुए सम्मानित

बस्ती। इन दिनों पूर्वांचल भोजपुरी सिनेमा के शूटिंग की नजर से हब बनता जा रहा है। बस्ती, संतकबीरनगर सहित आस-पास के जिलों के खूबसूरत लोकेशंस फिल्मकारों को खूब भा रहें हैं। मुम्बई की फिल्म नगरी की जगह स्थानीय लेवल पर शूटिंग के चलते स्थानीय कलाकारों को भी अपना हुनर दिखाने का खूब मौक़ा मिल रहा है। साथ ही फिल्मों में काम करने से स्थानीय कलाकारों को रोजगार भी मिल रहा है।
गुरुवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने में कुछ ऐसे ही कलाकारों के साथ ही एक्यूप्रेशर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ नवीन सिंह को खलीलाबाद स्थित एक रिजार्ट में सम्मानित किया गया। यह सम्मान भोजपुरी फिल्म ‘धनवान’ के सेट पर प्रदान किया गया। भोजपुरी से जुड़े जो कलाकार सम्मानित किये गए उसमें चर्चित अभिनेता राघव पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, सम्पूर्णानन्द तिवारी उर्फ़ बंटी बाबा का नाम शामिल रहा। इसके अलावा बस्ती से डॉ नवीन सिंह व विकास कसौधन को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान भोजपुरी सिनेमा की सनसनी मानी जाने वाली अभिनेत्री पूनम दूबे विख्यात फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
इस मौके पर पूनम दूबे ने कलाकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के दौर भोजपुरी फ़िल्में वैश्विक लेवल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहीं हैं। जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतर बदलाव का सन्देश है। उन्होंने कहा जिन एक्टर्स को भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के बेहतरी के लिए बहुत मेहनत की है। निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने कहा की भोजपुरी सिनेमा पूर्वांचल के लोगों में रचा बसा है। ऐसे में स्थानीय लोकेसन्स को शामिल कर प्रतिभाओं को असली पहचान दिलाने की कोशिश की जा रहा। उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों पर ऐसे विषयों पर फिल्म निर्माण करनें जा रहें जो सीधे दर्शकों के दिल को छूने वाला होगा। अभिनेता राघव पाण्डेय ने। कहा की इस सम्मान के मिलने से मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं सिर्फ अच्छे फिल्मों में ही काम करूं। डॉ नवीन सिंह ने कहा की भोजपुरी आज के दौर में बेहतर सिनेमा का निर्माण कर रही है ऐसे में इस इंडस्ट्री में रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध हुए हैं
About The Author
बस्ती। इन दिनों पूर्वांचल भोजपुरी सिनेमा के शूटिंग की नजर से हब बनता जा…