भारतीय योग शिक्षक महासंघ का जिला प्रभारी बनने पर खुशी
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के धेनुगांवां निवासी दीपेश जायसवाल को भारतीय योग शिक्षक महासंघ का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार प्रसार व योग शिक्षक के उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक योगाचार्य मंगेश त्रिवेदी कि संस्तुति पर उत्तर प्रदेश बस्ती के दीपेश जायसवाल जिला प्रभारी नियुक्त किये गये । दीपेश ने बताया की करोना कॉल में योग की बहुत बड़ी भूमिका रहने के बाद भी सरकार द्वारा इसे एक स्वतंत्र विषय के रूप में मान्यता नहीं दी जा सकी है । इन सब उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी के गठन के साथ हम सब मिलकर आवाज उठाएंगे।दीपेश के जिला प्रभारी मनोनीत होने से खुशी की लहर व्याप्त है । असिस्टेंट प्रोफेसर अनुराग सोनी , डॉ आलोक तिवारी , डॉ आराधना सिंह , डॉ गायत्री वर्मा , महेंद्र प्रताप पटेल , राघवेंद्र प्रताप , रामकृपाल यादव , सरिता वर्मा , रमेश उपाध्याय , विवेक पाठक , आशुतोष पाठक , प्रभात मिश्रा , अनिल प्रताप सिंह , विजय सेन सिंह , कृष्ण मोहन सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।
About The Author
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के धेनुगांवां निवासी दीपेश जायसवाल को भारतीय योग शिक्षक महासंघ का…