भाजपा नेता ने नन्दकिशोर ने गरीबों में किया लइया, भूजा, चना, साबुन का वितरण

बस्ती। लॉक डाउन में कोई परिवार भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर अनेक लोग सहयोग का सिलसिला लगातार जारी रखे हुये हैं। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल के निर्देशों की कड़ी में गरीब परिवारों में लइया, भूजा, चना, साबुन, मास्क आदि का रेलवे स्टेशन, निर्मली कुण्ड, राजा बाजार, पाण्डेय बाजार क्षेत्र के गरीब परिवारों में वितरित किया। कहा कि कोशिश जारी है कि कोई परिवार भुखमरी का शिकार न होने पाये। नन्द किशोर साहू ने लोगों से आग्रह किया कि लॉक डाउन का कडाई से पालन करें जिससे कोरोना जैसी जान लेवा महामारी को परास्त किया जा सके। सामग्री वितरण में कमल जायसवाल, संजय जायसवाल, विमल पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार यादव, भल्लू, सुनील गुप्ता, गौरव साहू आदि ने योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। लॉक डाउन में कोई परिवार भूखा न रहे इस संकल्प को लेकर अनेक लोग…