भाकियू ने किसान विरोधी नीतियों को लेकर की पंचायत

कलवारी बस्ती, बहादुरपुर विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलवारी मे रविवार को भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने सरकार के किसान बिरोधी नीतियो को लेकर एक पंचायत आयोजित की गयी ।जिसमे क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सुना ।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के अनूप चौधरी ने क्षेत्र की समस्याओं को सुना और कहा कि सरकार की किसान बिरोधी नीतियों को लेकर गांव गांव जन जागरण पंचायत लगायी जायेगी ।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र मे नहर के पानी से दर्जनों गांवों के किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल बर्वाद हो गयी है । प्रशासन सर्वे करवा कर किसानों के फसल क्षति मुवावजा दिया जाय।
किसान पंचायत मे मुख्य रुप से जयराम चौधरी, दीपनारायन चौधरी, त्रिवेनी,दूधनाथ, ओमप्रकाश, कन्हैया प्रसाद, हृदयराम,बंशगोपाल,बीरेन्द्र कुमार सहित उपस्थित रहे ।
About The Author
कलवारी बस्ती, बहादुरपुर विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलवारी मे रविवार को भारतीय किसान…