भाई की हत्या करने वाले अभियुक्त को नगर पुलिस नें किया गिरफ्तार

नगर बाजार, बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिसवारी बदन सिंह गाँव में कुदाल के बेट से भाई की हत्या करने वाले अभियुक्त को नगर पुलिस ने मंगलवार की शाम को बेलाड़ी ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिसवारी गाँव निवासी रामवृक्ष यादव पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर यादव ने अपने ही बड़े भाई हनुमान यादव को जो कि शराब के नशे में घर के लोगों को अपशब्द बोल रहा था उसे कुदाल के बेट से मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी रामवृक्ष की तलाश का रही थी। जिसे मंगलवार की शाम को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नगर संतोष कुमार सिंह नें बताया कि मामले में नामजद अभियुक्त रामवृक्ष यादव के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 111/2020 धारा 304 आईपीसी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
About The Author
नगर बाजार, बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिसवारी बदन सिंह गाँव में कुदाल…