भव्या मेडिकल सेंटर पर मिलिए लखनऊ के प्रसिद्ध कैंसर व न्यूरो सर्जन से
बस्ती। लखनऊ के कैंसर स्पेशलिस्ट और न्यूरो सर्जन शनिवार 21 नवंबर को बस्ती में उपलब्ध रहेंगे। बस्ती शहर में भव्या मेडिकल सेन्टर मालवीय रोड पर हर माह के तीसरे शनिवार को लखनऊ के जाने माने चुनिन्दा चिकित्सक ओपीडी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल लखनऊ के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं न्यूरो सर्जन डॉ. प्रार्थना सक्सेना मालवीय मार्ग बस्ती पर स्थित भव्या मेडिकल सेन्टर पर अपनी ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सक यहां ग्यारह बजे से दो बजे तक कैंसर और न्यूरो समस्याओं से पीड़ित लोगों की सेवा में उपस्थित रहेंगे। सम्बन्धित मरीजों की सुविधा के लिये यहां रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फोन द्वारा सम्पर्क सूत्र 7705002271 एवं 7705002274 पर कॉल करके न. लगाया जा सकता है
About The Author
बस्ती। लखनऊ के कैंसर स्पेशलिस्ट और न्यूरो सर्जन शनिवार 21 नवंबर को बस्ती में उपलब्ध…