भटपुरवा इंटर कालेज के बच्चों ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में बनाया दबदबा

कलवारी बस्ती। जिले के रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कालेज भटपुरवा चिलमा बाजार के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएडट के परीक्षा परिणाम में दबदबा कायम रखा। विद्यालय प्रवन्धक राम शिरोमणि चौधरी व प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने मेधावी बच्चों को शुभकामना दी है।
हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में भटपुरवा के मानसी वर्मा 523,श्रया वर्मा 520, मुस्कान 515, अंशिका चौधरी 508,राज कुमार वर्मा 501, नेहा 496, कुलदीप शुक्ल 492, पंकज कुमार 492, निधि 485,कोमल पांडेय 482 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन की है। वहीं इंटरमीडिएट में अंजू वर्मा 799, श्वेता यादव 398, सुप्रिया वर्मा 396,मानसी 791,आकांक्षा सिंह 395, आदित्य 783, किरन वर्मा 781, नवीन कुमार 776, भव्या शुक्ला 386, तनु सिंह 382 अंक हासिल कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ग्रामीण इलाके में भटपुरवा इंटर कालेज लगातार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में दबदबा बनाने में कायम रहा। छात्र -छात्राओं की इस सफलता पर विद्यालय के प्रवन्धक राम शिरोमणि चौधरी व प्रधानाचार्य विद्याधर वर्मा ने मेधावियों को शुभकामना दी है।
About The Author
कलवारी बस्ती। जिले के रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कालेज भटपुरवा चिलमा बाजार के छात्र-छात्राओं…