भटकी बालिका को पाकर खिले परिजनो के चेहरे
बस्ती। पैकोलिया के थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने मानवता की एक बार फिर एक मिसाल पेस किया ।सो भटकी मूकबधिर बालिका को परिजनो ले मिलाने से पुलिस की खूब वाहवाही हो रही है।
जानकारी के अनुसार पैकोलिया पुलिस एक मूक-बधिर बच्ची उम्र लगभग 12 वर्ष जो कल दिनांक 12 /9 /2020 को शाम को अपने घर से निकल गई थी भटकते हुए थाना पैकोलिया क्षेत्र में टहल रही थी दौरान गस्त सुपुर्दगी में लेकर थाने पर लाया गया। भूखी प्यासी बच्ची को भोजन आदि देकर आश्वस्त किया गया तथा सोशल मीडिया पर उसका फोटो अपलोड किया गया जानकारी प्राप्त हुई की लड़की का नाम रोशनी पुत्री श्री प्रदीप कुमार सोनी निवासी रेडवल थाना छावनी की है।
थाना छावनी से ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया गया तथा उसका फोटोग्राफ भेजा गया। ग्राम प्रधान वह उसकी मां के आने पर बच्ची को उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। परिजनों से मिलकर बच्ची को अति प्रसन्नता हुई। पुलिस की इस सक्रियता को आमजन द्वारा बहुत सराहा गया।
About The Author
बस्ती। पैकोलिया के थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने मानवता की एक बार फिर एक मिसाल पेस…