भगवान राम व केवट के संवाद को देखकर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

-हनुमान बाग चकोही में चल रहा राम लीला समारोह
दुबौलिया। दुबौलिया के पौराणिक मंदिर हनुमान बाग चकोही में चल रहे रामलीला में कलाकारों ने भगवान राम व केवट के संवाद का संजीव चित्र प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
कलाकारों ने राम लीला मंचन में दिखाया कि सम्राट चकवर्ती राजा दशरथ जी की आज्ञा मानकर भगवान राम सीता व लक्ष्मण ने वन गमन किया। राजा दशरथ ने मंत्री सुमन्त को भगवान को घुमकर वापस लाने का निर्देश दिए। कलाकारों ने आगे दिखाया कि भगवान राम गंगा नदी के तट पर पंहुचकर नदी पार करने के लिए केवट से आग्रह किया। केवट ने अपने समुख भगवान राम सीता व लक्ष्मण को देखते ही कहा महाराज आप की चरण रज में जादू है हम अपनी लकड़ी की नाव पर न वैठाइब कही नावं सुन्दर स्त्री बन गई तो हमारे बच्चे भूखो मरने लगेगे। हमने सुना है कि पत्थर की शिला आपके चरण रज से सुंदर नारी हो गई। इसलिए पहले आप पैर धुलवाईए करके पानी को पीकर देखेगे अगर कुछ जादू नही हुआ तो फिर हम आपको गंगा पार कराएंगे।
भगवान राम से तैयार होने पर केवट ने पैर धुलकर नाव में बैठकर नदी का पार उतार देता है। केवट को उतराई देने के लिए भगवान राम सीता जी की तरफ इशारा करते ही माता सीता जी अपनी अंगूठी निकालकर देने लगी। केवट ने कहा हे प्रभु आज हमने आपको उतार पार कर दिया आप मुझे जिंदगी के भवसागर से पार उतार देना।
इस मौके प प्रधान दिलीप कुमार ,अमरजीत सिंह, मुन्न पाठक,देवचन्द्र, बृजेश सिंह, बाल गोबिनद मिश्र, प्रबंधक निवास पाठक प्रधान चकोही, संरक्षक प्रेम सागर पाठक ने आये हुए सभी दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसे भी पढ़े
आग से रिहायशी छप्पर जलकर राख
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरे ओरी राय गांव में बीती रात एक रिहायशी झोंपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार पूरे ओरी राय गांव निवासी नीम सोनकर के रिहायशी छप्पर के मकान मे करीब दो बजे रात को आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे छप्पर मे फैल गई। जिस से छप्पर मे रखा गेहू, धान, कपडा, साइकिल व छप्पर मे बधी बकरी व उसके तीन बच्चे जल गये। ग्रामीणों के कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लोगों ने बताया कि आग की घटना से काफी नुकसान हो गया। परिवार मे पास कुछ भी नही बचा है।
घटना की सूचना पर हल्का लेखपालों दीन दयाल श्रीवास्तव ने छति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा।
About The Author
-हनुमान बाग चकोही में चल रहा राम लीला समारोह दुबौलिया। दुबौलिया के पौराणिक मंदिर…