बड़ौदा यू पी बैंक की छावनी व विक्रमजोत की शाखा द्वारा विकास खण्ड परिसर में शिविर लगाकर 62 लाभार्थियो में बाटे श्रृण

छावनी। बड़ौदा यू पी बैंक की छावनी व विक्रमजोत की शाखा द्वारा विकास खण्ड परिसर में शिविर लगाकर 62 लाभार्थियो को 1.07 करोड़ का विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण वितरित किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक अलेन्द्र सिंह ने बताया कि 62 लाभार्थियो को ओ डी ओ पी, पी एम ई जी पी, के सी सी,पशुपालन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार स्पेशल कंपोनेन्ट योजनाओं में 1.07 करोड़ ऋण स्वीकृत पत्र दिया गया। उन्होंने बैंक द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में आये हुए उपभोक्ताओं को विस्तार पूर्वक बताया ताकि लोग इसका अधिक से अधिक लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा हेतु बीमा कराने की भी अपील किया। इस मौके पर वी के मिश्रा, डी सी श्रीवास्तव, अमित कुमार व प्रशांत कुमार सहित कई शाखा प्रबंधक व लाभार्थी मौजूद थे।
About The Author
छावनी। बड़ौदा यू पी बैंक की छावनी व विक्रमजोत की शाखा द्वारा विकास खण्ड परिसर…