ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक ने किया गावों का दौरा, अभियान की जांची हकीकत

– आशा घर – घर जाकर लगा रही है स्टीकर व पोस्टर
– 1 से 19 वर्ष के बच्चों को खिला रही है कृमि नाशक दवा
– बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी वालों की बना रही सूची
कलवारी, बस्ती
स्वास्थ्य विभाग वर्तमान में कई महत्तवपूर्ण अभियान संचालित कर रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर अन्तर्गत 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का संचालन आशा व आंगनबाड़ी द्वारा किया जा रहा है। जिसमे 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जा रही है। जबकि 1अक्टूबर से दस्तक अभियान भी संचालित है। जिसका उद्देश्य मच्छरों से बचाव व रोकथाम, स्वच्छता के तरीकों की जानकारी ग्रामीणों को देना है। इन कार्यों की निगरानी के लिए संबंधित उपकेंद्र क्षेत्र की ए एन एम् को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। रविवार को अभियान की प्रगति जांचने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर के ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक शिव भूषण श्रीवास्तव ने गावों का रुख किया। श्रीवास्तव ने कर्मी, सुजावलपुर, गौसपुर, भेंडिहा, गोविंदपुर, वैष्णो पुर सहित दर्जनों गावों का दौरा कर आशाओं को सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी को निर्देशित किया की सभी आशा अपनी रिपोर्ट समय से अपनी ए एन एम् को भेज दे जिससे समय से जिला मुख्यालय को भेजा जा सके।
About The Author
– आशा घर – घर जाकर लगा रही है स्टीकर व पोस्टर – 1 से…