ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने लालगंज चौकी पर पुलिस कर्मियों को दिये मास्क व सैनिटाइजर, बढ़ाया उत्साह
 
          कुदरहा,बस्ती। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन जंग लड रहे है। इनके उत्साह बर्धन के लिये समाजसेवी अनिल दूबे व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कुदरहा ब्रह्मदेव यादव देवा ने सोमवार को लालगंज कस्बे में स्थापित पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज संदीप यादव के साथ ही साथ कांस्टेबलों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित का उत्साह बर्धन किये। प्रमुख प्रतिनिधि श्री देवा ने कहा कि पुलिस बल दिन रात लोगों की सुरक्षा करने जुटी है। यहां तक कि अपना घर परिवार भी भूल गये है। इस लिये हम लोगों का दायित्व है कि इनके बताये रास्तों पर चले और नियमों का पालन करने के साथ ही साथ मनोबल बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार राहत सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सभी को सावधानियां बरतनी चाहिए। हमें बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क पहनकर रहने, हाथ मिलाने या गले मिलने से बचने, भीड़ से दूर रहने की जरूरत है। अगर स्वास्थ्य को लेकर कोई शंका हो तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। घर से न निकले।
About The Author
कुदरहा,बस्ती। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन जंग…



 
                  
                 
                 
                 
                 
                 
                