ब्लाक प्रमुख कुदरहा ने दर्जनों गांवों में जरुरतमंद लोगों के चौखट तक पहुंचाया खाद्य सामग्री, गायघाट बैंकों व चौराहे पर लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

कुदरहा, बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने से गरीब, मजदूर व असहाय लोगों के लिये समाज सेवी अनिल दूबे और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव “देवा” ने लॉकडाउन के बाद से ही कुदरहा ब्लाक के गांवों में जरूरत मंद लोगों के घर तक कार्यकर्ताओं व सहयोगियों के माध्यम से चावल, आटा, दाल, सब्जी, सरसों का तेल, सोयाबीन और मसाला जैसे खाद्य सामग्री की पैकट एक फोन पर पहुंच रहा है। सोमवार को उजियानपुर, बेलवारिया, जमालपुर, चिलवनिया, बेनीपुर में जरुरत मंद लोगों को सामग्री सौपी गयी। साथ ही साथ गायघाट पुलिस बैरियर पर पुलिस टीम व बैकों पर उपभोक्ताओं को सैनीटाइजर व मास्क दिये गये। श्री देवा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) बनाये रखने के लिये डोर टू डोर राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जरूरत मंद लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर स्तर से क्षेत्र के लोगों का मदत किया जायेगा। क्षेत्र के लोगों से अपील है कि यदि कोई भी व्यक्ति पात्र दिखे तो हमें तत्काल अवगत कराये। उहें शीघ्र सामग्री मुहैया कराया जायेगा।
सामाग्री पहुंचाने वाले टीम अम्बिका यादव, के०ड़ी० यादव, बंटी दूबे, जीतबहादुर यादव, अखिलेश यादव, के०ड़ी० यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, सुशील दूबे, मनोज चौधरी, सचिदानंद यादव, नाटे मौर्य, जीतेंद्र यादव मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने से गरीब, मजदूर व असहाय…