ब्लाक परिसर कुदरहा में तितर- बितर खड़ी दर्जनों वाहनों का चौकी इंचार्ज ने किया चालान

- ब्लॉक कर्मचारी व फरियादी यदि कतार बद्ध में नहीं खड़ा करेंगे वाहन तो फिर होगी कार्यवाही- संजय नायक
कुदरहा, बस्ती। खण्ड विकास कार्यालय के सामने ब्लाक कर्मी व बाहरी व्यक्तियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में तितर बितर गाड़िया खड़ी कर आये दिन लोग घूमते रहते हैं। जिससे ब्लॉक में आने जाने वाले कर्मचारी, अधिकारियों और फरियादियों को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इससे आजिज आ कर बीड़ीओं कुदरहा ने फोन कर चौकी इंचार्ज कुदरहा को बुलाकर गाड़ियों का चालान कराए। जिससे ब्लाक में अफरा तफरी फैल गया और लोग अपनी अपनी गाड़ियां लेकर भागते दिखे।
बुधवार को सुबह 10 बजे खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ब्लॉक पर पहुंचे तो परिसर में दर्जनों गाड़ियां तितर-बितर खीड़ी थी और अंदर जाने का रास्ता अवरुद्ध था । वाहन स्वामियों को घंटो तक गाड़ियां हटाने के लिए ढूंढा गया लेकिन कोई नहीं दिखा। जिससे आजिज आ कर खंड विकास अधिकारी ने चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेंद्र नाथ को बुलाया और वे अपनी टीम के साथ पहुंचकर परिसर में खड़ी दर्जनों मोटरसाइकिल का चालान किये। जिससे ब्लाक में अफरा तफरी का माहौल पूरे दिन रहा।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेंद्र नाथ ने बताया कि परिसर में तितर-बितर खड़ी 14 मोटरसाइकिल का ऑनलाइन चालान किया गया है। यदि लोग गाड़ियां ठीक से नहीं खड़ा करेंगे तो कल फिर कार्यवाही की जाएगी।
खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक ने बताया कि परिसर में लोग गाड़ियां खड़ी करके बाजार में घूमने चले जाते हैं और मार्ग अवरुद्ध हो जाता है जिससे परेशान होकर आज चौकी इंचार्ज कुदरहा को बुलाकर गाड़ियों का चालान कराना पड़ा। जिसमें हमारे ब्लॉक कर्मीयों के भी कुछ गाड़ियों का चालान हुआ है। यदि लोग ठीक से गाड़ियां नहीं खड़ी करेंगे तो फिर चालान कराया जाएगा।
About The Author
ब्लॉक कर्मचारी व फरियादी यदि कतार बद्ध में नहीं खड़ा करेंगे वाहन तो फिर होगी…