बैरागल गांव पहुंच ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नें सुनी समस्या, सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा का दिया आश्वसन
हर्रैया, बस्ती। जिले के दुबौलिया विकास क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गौरा-सैफाबाद तटबंध के दोनो तरफ स्परो का निर्माण मुआवजा न मिलने के कारण गुरुवार को ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने पहुंचकर किसानों के साथ वार्तालाप करते हुए स्पर निर्माण का रास्ता साफ करा सर्किल रेट के अनुसार किसानों को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।
बता दें गौरा-सैफाबाद तटबंध के स्पर निर्माण का काम चल रहा था। तमाम किसानों की जमीन निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित की गई थी मगर उन्हें मुआवजा नही दिया गया था। किसानों द्वारा अधिक दर पर मुआवजा मांगा जा रहा था जबकि सर्किल रेट के अनुसार ही मुआवजा दिया जाना प्रस्तावित था। किसानों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर निर्माण कार्य रोकवा दिया गया। विगत दिनों निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट को जानकारी हुई तो उन्होंनें किसानों के साथ बैठकर बातचीत करने का निर्णय लिया।
ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने बैरागल गांव में बैठक कर बातचीत शुरू किया। किसानों के साथ ग्राम प्रधान भी बातचीत में मौजूद रहे। वार्तालाप के बाद यह तय हुआ कि किसानों को सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा और वे अपनी जमीन का बैनामा करेगें निर्माण कार्य में कोई बाधा नही आयेगी। बैठक में प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम कुमार मिश्र, तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप, नायब तहसीलदार निखिलेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
About The Author
हर्रैया, बस्ती। जिले के दुबौलिया विकास क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गौरा-सैफाबाद तटबंध के दोनो तरफ स्परो…