बैड़ारी मुस्तहकम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुन्तला देवी बनीं बी एल ओ

कलवारी, बस्ट्ती। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम सभा बैडारी मुस्तहकम में निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी वर्तमान बी एल ओ (शिक्षा मित्र )को हटाने व उनके स्थान पर आँगनवाड़ी को बी एल ओ बनाये जाने का सहायक विकास अधिकारी कुदरहा ने दिया संस्तुति दिया है।
बैड़ारी मुस्तहकम गाँव निवासी दिनेश पुत्र रामशंकर ने उपजिलाधिकारी को दिये शिकायत पत्र में वर्तमान बीएलओ पद पर तैनात वेद प्रकाश बैडारी मुस्तहकम गाँव के निवासी व प्रधान पद के प्रत्याशी भी हैं। और उनकी पत्नी एक बार ग्राम प्रधान पद पर रह चुकी हैं। वेद प्रकाश विगत 15 वर्षों से प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे हैं और उनके द्वारा मतदाता सूची में छेड़छाड़ व मनमानी किया जाता रहा है जिससे ग्रामवासी असंतुष्ट है। हालांकि वेद प्रकाश ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी कुदरहा से मामले का जाँच करवा कर आख्या मांगी थी। सहायक विकास अधिकारी ने प्रधान पद के प्रत्याशी बीएलओ वेद प्रकाश को हटा कर उन के स्थान पर आंगनवाड़ी शकुन्तला देवी को बीएलओ पद पर तैनाती की संस्तुति कर अपनी आख्या उपजिलाधिकारी को भेज दिया है।
About The Author
कलवारी, बस्ट्ती। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम सभा बैडारी मुस्तहकम में निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न…