बुर्जुग का लटकता मिला बन्द कमरे में शव, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा

छावनी थाना क्षेत्र के देवखर में एक बुजुर्ग का शव बंद कमरे में छत की धरन में बंधे गमछे से लटकता मिला। बेटे ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सौदागर राय का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बाबापुरवा निवासी शिवशंकर वर्तमान में छावनी थानांतर्गत देवखर स्थित अपनी ननिहाल में रह रहे हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके पिता 60 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद गुरुवार को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आवाज लगाई, लेकिन अन्दर से कोई जबाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका भांप खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो वे फंदे से लटके हुए थे। शिवशंकर ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
About The Author
छावनी थाना क्षेत्र के देवखर में एक बुजुर्ग का शव बंद कमरे में छत…