बीएसए के टीम के निरीक्षण में पांच प्रधानाध्यापक समेत कुल 27 अध्यापक मिले गैरहाजिर

बस्ती। बीएसए जगदीश शुक्ल के स्पेशल ऑपरेशन के तहत मंगलवार को कप्तानगंज ब्लॉक में औचक निरीक्षण का अभियान चला। डेढ़ दर्जन टीमों ने एक साथ 104 स्कूलों की जांच का अभियान छेड़ा तो हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान स्कूल टाइम में बिना अनुमति के पांच प्रधानाध्यापक समेत कुल 27 अध्यापकों को गैरहाजिर पाया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के संचालन में खामियां सामने आईं। बीएसए स्तर से एक सप्ताह के भीतर अनुपस्थित मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बीएसए की अगुवाई में चेकिंग में लगी टीमों ने सभी परिषदीय स्कूलों में जांच के दौरान कम्पोजिट ग्रांट से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए काम की हकीकत जानी। दीक्षा एप व लर्निंग आउटकम से संबंधित क्रियाकलापों की पड़ताल की। छात्र नामांकन, ऑनलाइन क्लास आदि की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त सैट-2 परीक्षाफल के वितरण की जांच करने के साथ ही ड्रेस व स्वेटर वितरण की पड़ताल की गई।
गायब मिले इन शिक्षकों से जवाब तलब
कप्तानगंज ब्लॉक में चेकिंग के दौरान कम्पोजिट विद्यालय रखिया की सहायक अध्यापिका सुप्रिया श्रीवास्तवा व ममता द्विवेदी गैरहाजिर मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरा में निरीक्षण के समय एक भी अध्यापक मौजूद नहीं था। बाद में सभी अध्यापक हाजिर हो गए। संविलियन विद्यालय खजुरिया मिश्र के प्रधानाध्यापक राधेश्याम मिश्र हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआमिश्र में सहायक अध्यापिका साफिया बेगम, कान्ती त्रिपाठी, प्रतिभा मिश्र व रमेश चंद्र मिश्र, प्राथमिक विद्यालय बसुआपार के प्रधानाध्यापिका श्वेता राव व कप्तानगंज प्रथम के प्रधानाध्यापक सच्चिदानन्द मिश्र, शिक्षामित्र यादराम गैरहाजिर मिले। प्राथमिक स्कूल मदनपुर की शिक्षामित्र सुमन वर्मा स्कूल सुबह 9.58 बजे पहुंचीं तो कम्पोजिट ग्रांट कप्तानगंज की सहायक अध्यापिका वन्दना त्रिपाठी व शिक्षामित्र साधना श्रीवास्तव से देर से पहुंची। दो शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिलीं। प्राइमरी बंजरिया में सहायक अध्यापिका छाया, चित्रा पांडेय, शिक्षामित्र कौशल्या देवी अनुपस्थित मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसमौर में अध्यापिका कविता गुप्ता देर से पहुंची। वहीं प्रधानाध्यपिका सुमित्रा त्रिपाठी के लगातार पांच दिनों से स्कूल न आने की जानकारी मिली। प्राइमरी नयकापार के सहायक अध्यापक राहुल कुमार देर से स्कूल पहुंचे। प्राथमिक पेंदा के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार, उच्च प्राइमरी महराजगंज की सहायक अध्यापिका अल्का मौर्य, प्राइमरी सोमा के अध्यापक प्रशांत द्विवेदी, प्राइमरी ओझागंज के शिक्षामित्र अशद जमाल व प्राइमरी पिनेसर की सहायक अध्यापिका कविता रानी गैरहाजिर मिलीं।
प्रेरणा मिशन में लापरवाही पर भी स्पष्टीकरण
चेकिंग अभियान के दौरान प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापकों को प्रेरणा मिशन के तहत उपलब्ध कराई गई पुस्तकों के बारे में भी जानकारी ली गई। पुस्तक से संबंधित सवालों का सही जवाब न दे पाने वाले अध्यापकों से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
“कप्तानगंज के प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों का एक साथ मंगलवार को औचक निरीक्षण कराया गया। खामियां मिलने पर व गैरहाजिर होने पर प्रधानाध्यापकों/ शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। आगे भी ब्लॉकों में औचक चेकिंग का अभियान जारी रहेगा।”
About The Author
बस्ती। बीएसए जगदीश शुक्ल के स्पेशल ऑपरेशन के तहत मंगलवार को कप्तानगंज ब्लॉक में…