बीआरसी पर मिशन प्रेरणा को लेकर हुई प्रशिक्षण कार्यशाला

बस्ती। जिले के साऊघाट विकास खण्ड के बीआरसी पर मिशन प्रेरणा को लेकर एक आवश्यक बैठक व प्रशिक्षण कार्यशाला खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे ब्लाक के समस्त संकुल व एआरपी मौजूद रहे।
प्रशिक्षक के रूप में मौजूद राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एसआरजी डॉ. सर्वेष्ठ मिश्र ने ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुलों को संबोधित करते हुए मिशन प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका, मॉड्यूल, सहित उनके कार्यदायित्व, परफॉर्मेंस इंडिकेटर व डेटा एनालसिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरसिया, प्राथमिक विद्यालय सोनार जोत व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथियागढ़ विद्यालयों में सपोर्टिव सुपपरविजन किया और मिशन प्रेरणा के अंतर्गत चल रही गतिविधियों के बारे में शिक्षक साथियों को जागरूक किया।डॉ सर्वेष्ठ नें कहा कि हमरा लक्ष्य है कि जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों को प्रेरक स्कूल बनाएंगे जिस पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।
About The Author
बस्ती। जिले के साऊघाट विकास खण्ड के बीआरसी पर मिशन प्रेरणा को लेकर एक आवश्यक…