बिना मास्क ड्यूटी कर रहा होमगार्ड मास्क न लगानें पर खाताधारकों को दिखा रहा डंडा
बनकटी, बस्ती। जिले के बनकटी विकास क्षेत्र अंतर्गत महादेवा बाजार में स्थिति पूर्वांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड दुर्गा प्रसाद शुक्ल खुद बिना मास्क लगाए शाखा में बिना मास्क के आ रहे खाताधारखों पर डंडा पटक रहे हैं।
बता दें कोरोना महामारी के चलते बनकटी विकास क्षेत्र में अलग अलग बैकों की शाखाओं में बिना मास्क व सैनिटाइजर के प्रवेश वर्जित है। बनकटी विकास क्षेत्र के महादेवा शाखा में प्रवेश के पहले ग्राहकों के मुंह पर मास्क और हाथों पर सैनिटाइजर लगाना आवश्यक है जिसका कड़ाई से पालन कराने के लिए होमगार्ड तैनात किए गए हैं। मंगलवार को पूर्वांचल ग्रामीण बैंक की महादेवा शाखा में बिना मास्क लगाए ग्राहकों पर होमगार्ड नें इतना सख्त रुख अपनाया कि कुछ ग्राहकों को डंडे से पीटने की धमकी भी दे डाली। जबकि खुद वही होमगार्ड बिना मास्क लगाए बैंक डियूटी पर तैनात थे।
खाता धारक हरीश चौधरी, पंकज दूबे सहित महादेवा निवासी हरिप्रसाद, बब्लू, भोला सहित दर्जनभर लोगों ने बिना मास्क लगाए पूर्वांचल ग्रामीण बैंक में तैनात होमगार्ड के इस रवैये से नाराजगी जाहिर की है।
About The Author
बनकटी, बस्ती। जिले के बनकटी विकास क्षेत्र अंतर्गत महादेवा बाजार में स्थिति पूर्वांचल ग्रामीण बैंक…