बिजली के तार की चपेट में आने पर हुई दो मवेशी की मौत

गायघाट। सोमवार की भोर में बिद्युत उपकेंद्र शंकरपुर से सम्बद्ध भेड़वा गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से भोर में चार बजे लालता की दो मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गर्इ। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस बाबत गांव के हरिहर, रंगीलाल, मुन्नर, अच्छेलाल, शंकर, राजन, संतोष , पल्लू , राहुल, महेंद्र आदि ने बताया कि गांव से गुजरने वाली हाइटेंशन तार पूरी तरह जर्जर है। हल्की हवा व बारिश होते ही तार टूट कर गिर जाता है। इस संदर्भ में विभाग को कई बार जानकारी दी गई लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।
रोजाना की तरह रविवार की रात लालता ने अपने मवेशियों को घर के बाहर बांध रखा था। सोमवार की सुबह चार बजे तार टूट कर दोनों मवेशियों के ऊपर जा गिरा जिससे तार के चपेट में आने से दो भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने मृत मवेशी के एवज में उचित मुआवजा देने और जर्जर तार को अविलम्ब बदलने की मांग को ले काफी देर तक हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की घनी आबादी में हाइटेंशन तार को लेकर ग्रामीण काफी भयभीत हैं। तार को तत्काल बदलकर गांव में केबिल के माध्यम से बिजली सप्लाई किया जाय। मामले को लेकर ग्राम प्रधान शिवनाथ व ग्रामीणो नें अवर अभियंता को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया।
इस बाबत विद्युत उपकेंद्र शंकरपुर के अवर अभियंता प्रिंस कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग क्षेत्र के जर्जर तारों को बदलने का कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जल्द ही तार बदल दिया जायेगा।
About The Author
गायघाट। सोमवार की भोर में बिद्युत उपकेंद्र शंकरपुर से सम्बद्ध भेड़वा गांव में हाइटेंशन तार…