बाल विकास कार्यालय पर मनाया गया पोषण माह,पोषण झविया एवं पौधे किए गए वितरित
कप्तानगंज,बस्ती।इनरव्हील क्लब बस्ती मिड टाउन की तरफ से बाल विकास परियोजना कप्तानगंज के अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को ब्लॉक सभागार में पोषण माह में बाल विकास परियोजना अधिकारी मिथिलेश बौद्ध व इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ.निधि गुप्ता,सेक्रेटरी तूलीका अग्रवाल,बड़े बाबू,रविकांत सिंह आदि लोग की उपस्थिति में लाभार्थियों को पोषण झबियां,मास्क सैनिटाइजर,आम,अमरूद, आंवला,बेल, सहजन,आज के पौधे भी लाभार्थियों को वितरित किए गए।
क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने बताया कि इनरव्हील इंटरनेशनल की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत क्लब सितंबर माह फूड एवं न्यूट्रिशन के रूप में मना रहा है इसके तहत क्लब की ओर से कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों आदि में (न्यूट्रिटिव आइटम्स) पोषण संबंधी खाद्य सामग्री के वितरण करने का लक्ष्य रखकर कार्य कर रहा है। इसी लक्ष्य के मद्देनजर कप्तानगंज बाल विकास योजना कार्यालय पर घोषित बच्चों में उपरोक्त खाद्य सामग्री का वितरण क्लब की महिलाओं के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सचिव श्रीमती तूलिका अग्रवाल का ओर से विशेष सहयोग रहा।
About The Author
कप्तानगंज,बस्ती।इनरव्हील क्लब बस्ती मिड टाउन की तरफ से बाल विकास परियोजना कप्तानगंज के अति…